Home  ||   Login     14-Dec-2024
Los Angeles

Notifications

आवश्यक सूचना :- सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिन्होंने भी अपना फॉर्म FINALIZE नहीं किया हैं , वो अपना फॉर्म 12 /04 /2024 से पहले FINALIZE कर ले अन्यथा उसके बाद FINALIZE का प्रोसेस बंद कर दिया जायेगा ।

आवश्यक सूचना :- 1) सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए ) नहीं है , वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा।

बैंक खता को आधार से सीड कराने के बाद न्यूनतम 15 दिन तक इंतजार करे आपका अकाउंट स्टेटस जल्द अपडेट किया जायेगा |

यूजर आईडी और पासवर्ड जाने के बाद 7 दिन के अंदर फॉर्म को Final Submit करना अनिवार्य है | Click here to final submit(Finalize) your form

पोर्टल पर पंजीकरण के बाद कृपया विभागीय तथा बैंक से बैंक खाता के सत्यापन का इंतजार करें | सत्यापन के पश्चात सही पाए जाने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा | आपको इस आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपने आवेदन को अंतिम रूप देना है तथा समय समय पर पोर्टल पर जाकर अपनी आवेदन की स्थिति को देखना है तथा त्रुटि रहने पर ईमेल के माध्यम से सूचित करना है | अपने आवेदन को अंतिम रूप देने के दस दिन के अंदर अपने दिए गए बैंक खाता को पोर्टल पर जरूर जाँच कर लें | कृपया यूजर आईडी और पासवर्ड, बैंक खाता, आधार , मोबाइल नंबर, ईमेल किसी अन्य से शेयर ना करें |

Bank Account Number should be in the name of student only. Joint Account Number is not accepted.
बैंक खाता विद्यार्थी के नाम का होना अनिवार्य है, अन्यथा पैसा नहीं भेजा जायेगा। संयुक्त खाता भी मान्य नहीं है |

Apply For INTER 2022 Scholarship Only [Passed In Year 2022].

Due to excess load on server, you may miss to finalise on last day so, do not wait for Last Date of Application.