Home  ||   Login     08-Sep-2024

Registration No. * :

आवश्यक सूचना :-

सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए ) नहीं है , वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा। सभी छात्र अपना आधार संख्या जाँच ले | आपके द्वारा दिया गया आधार संख्या से जो बैंक खाता सीड होगा पेमेंट उसी खाता में जायेगा

बैंक खता को आधार से सीड कराने के बाद न्यूनतम 15 दिन तक इंतजार करे आपका अकाउंट स्टेटस जल्द अपडेट किया जायेगा

जिनका भी भुगतान नहीं हुआ है और जिनका भी आधार बैंक से सीड हो गया है कृपया इंतजार करें आपका एप्लीकेशन वेरिफिकेशन प्रॉसेस में है| जिस बैंक खाता में दिया हुआ आधार सीड होगा भुगतान उसी खाता में होगा | अगर आधार संख्या गलत पाया गया(स्टूडेंट का आधार संख्या नहीं होने पर ) वेरिफिकेशन के दौरान तो भुगतान रोक दिया जाएगा तथा साथ ही कानूनी कारवाई भी हो सकती है |