सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिन्होंने भी अपना फॉर्म FINALIZE नहीं किया हैं , वो अपना फॉर्म 12 /04 /2024 से पहले FINALIZE कर ले अन्यथा उसके बाद FINALIZE का प्रोसेस बंद कर दिया जायेगा ।
सभी छात्रओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए ) नहीं है , वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा।
बैंक खता को आधार से सीड कराने के बाद न्यूनतम 15 दिन तक इंतजार करे आपका अकाउंट स्टेटस जल्द अपडेट किया जायेगा
1)
पोर्टल पर पंजीकरण के बाद कृपया विभागीय तथा बैंक से बैंक खाता के सत्यापन का इंतजार करें | सत्यापन के पश्चात सही पाए जाने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा | आपको इस आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपने आवेदन को अंतिम रूप देना है तथा समय समय पर पोर्टल पर जाकर अपनी आवेदन की स्थिति को देखना है तथा त्रुटि रहने पर ईमेल के माध्यम से सूचित करना है |
अपने आवेदन को अंतिम रूप देने के बाद अपने द्वारा दिए गए विवरण को पोर्टल पर जरूर जाँच कर लें | कृपया यूजर आईडी और पासवर्ड, आधार , मोबाइल नंबर, ईमेल किसी अन्य से शेयर ना करें |
2) छात्रों को निर्देश दिया जाता है कि वे अपने विवरण को जाँच लें क्योंकि भुगतान प्रक्रिया शुरू हो हो जाने के बाद कुछ भी बदला नहीं जा सकता है और किसी भी गलत भुगतान के मामले में सभी जिम्मेदारियां लाभार्थियों की होंगी। जांच के लिए लिंक: यहाँ Click करें | किसी भी समस्या के मामले में हमें [mkuymatric2022@gmail.com]पर मेल करें|
3)
यूजर आईडी और पासवर्ड जाने के बाद 7 दिन के अंदर फॉर्म को Final Submit करना अनिवार्य है | अपने आवेदन को अंतिम रूप देने के यहाँ क्लिक करें https://medhasoft.bih.nic.in/medhamat2023/Login.aspx
4) अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करें https://medhasoft.bih.nic.in/medhamat2023/StudentStatus.aspx
Due to excess load on server, you may miss to finalise on last day so, do not wait for Last Date of Application.